UPDATE >> सरयू नदी में नहाने के दौरान डुब के मरने वालों की हुई शिनाख्त मरने वालों में दुल्हन का सगा व चचेरा भाई भी शामिल।

NEWS 13 प्रतिनिधि गंगोलीहाट:-

पिथौरागढ़ सरयू नदी में नहाने के दौरान मौत की आगोश में समाए युवकों में दुल्हन का सगा और चचेरा भाई भी है। जिससे दोनों पक्षों के परिवारों में खुशी के इस माहौल में मातम छा गया है। वही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

गत दिवस सेराघाट से एक बारात गणाई गंगोली के धौलियाइजर कूना गांव में आई थी। पहाड़ी परंपरा के अनुसार दुल्हन का सगा व चचेरा भाई समेत तीन अन्य किशोर दुल्हन को विदा करने के लिए उसके ससुराल गए थे। बुधवार की सुबह पांचों शेराघाट रामपुर से लगभग आधा किमी दूर बहने वाली सरयू नदी में नहाने चले गए। और नदी की गहराई का अनुभव नहीं होने के कारण पांचों युवक डूबने लगे, इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवकों की चीख-पुकार सुनी तो तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए नदी में उनकी तलाश शुरू की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर युवकों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक सभी 5 युवको की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान रवींद्र 15 वर्ष पुत्र गोकुल राम, साहिल 15 वर्ष पुत्र पूरन राम, मोहित 17 वर्ष पुत्र अशोक, राजेश 16 वर्ष पुत्र खीम राम, पीयूष 15 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार निवासी धौलियाइजर गांव कूना गणाई गंगोली के रूप में हुई। मृतकों में एक युवक दुल्हन के सगा और एक चचेरा भाई भी बताया जा रहा है। जबकि तीन अन्य युवक भी गांव के ही है वो भी दुल्हन के भाई हैं।

पुलिस शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। इधर एक साथ 5 युवको की मौत से दोनों परिवारों में जो खुशी का माहौल था वो पल भर में मातम में बदल गया है। उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जबकि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *