इंसानों और कुत्तों का हजारों साल पुराना नाता है। पालतू कुत्ते अक्सर अपने मालिक के लिए खुद की जान भी दाव पर लगा देते हैं ऐसा ही एक मामला टिहरी जिले के प्रताप नगर से सामने आया है।
टिहरी/ जिले के प्रताप नगर विकास खंड में इन दिनों गुलदार ने आतंक मचा के रखा हुआ है। विकासखंड के मुखमाल गांव निवासी सोना देवी और अन्य महिलाएं अपने खेतों में काम कर रही थी। इसी बीच घात लगा कर बैठे गुलदार ने सोना देवी पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमला करने के बीच ही उनका पालतू कुत्ता भी उनके साथ मौजूद था गुलदार के सोना देवी पर हमला करने के साथ ही कुत्ते ने भी गुलदार पर धावा बोल दिया। गुलदार सोना देवी को छोड़ कुत्ते के साथ संघर्ष करने लगा गया। काफी देर पालतू कुत्ते और गुलदार के बीच खूनी संघर्ष चला। इस बीच शोर सुनकर अन्य महिलाएं भी घटनास्थल पर पहुंची तो गुलदार वहां से जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ। इस हमले में सोना देवी को मामूली चोट आई हैं।
परन्तु उनका पालतू कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्ते को उपचार के लिए पशु अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।