


NEWS 13 प्रतिनिधि रूद्रप्रयाग:-
कोरोना से जनता को राहत देने हेतु विधायक केदारनाथ मनोज रावत और जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के द्वारा माधव चिकित्सालय नारायण कोटि में कॉविड वार्ड 20 बेड की शुरुआत की गई।
जिसका संचालन माधवाश्रम ट्रस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। इसका मुख्य ध्येय दूरस्थ गावों के पीड़ित जनों को सुविधा देना होगा।
जल्द ही उखीमठ तहसील में पीएचसी गुप्तकाशी और पीएचसी उखीमठ में भी covid care सेंटर बनाए जाएंगे, साथ ही पीएचसी उखीमठ में ओक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा उपजिलाधकारी उखीमठ को उचित जगह चयन हेतु आदेशित किया गया।








