उखीमठ >> लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही के चलते स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के लिए जानलेवा बनी किमाणा की सड़क।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग:-

ऊखीमठ/ पूर्व विधायक प्रताप सिंह पुष्वाण के पैतृक गाँव व तहसील मुख्यालय के सबसे नजदीकी गांव किमाणा को यातायात से जोड़ने वाले निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पिछले पांच सालों से अधर में लटकने से कार्यदाही संस्था लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। मात्र एक किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कब पूरा होगा यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन निर्माणाधीन मोटर मार्ग की स्थिति जर्जर होने से तहसील मुख्यालय के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत नौनिहालों के साथ ही ग्रामीण जान हथेली में रखकर आवाजाही करने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें 👉 : उतराखंड में जेल और पूरी दुनिया में ऑनलाइन बेचीं जा रही है कीड़ा जड़ी, अब उठी मुख्यमंत्री से कानून बनाने की मांग।

इन दिनों बरसात के सीजन में निर्माणाधीन मोटर मार्ग जगह- जगह कीचड़ में तब्दील होने से नौनिहालों को काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद मंजिल तक पहुंचना पड़ता है। कभी – कभार लोक निर्माण विभाग की ओर निर्माणाधीन मोटर मार्ग को समतलीकरण करने के प्रयास तो किये जाते हैं लेकिन जल संस्थान की पेयजल लाइन निर्माणाधीन मोटर मार्ग के मध्य से गुजरने के चलते मोटर मार्ग के समतलीकरण में बाधा पहुंचना स्वाभाविक है।

यह भी पढ़ें 👉 : हल्द्वानी अल्मोड़ा, रानीखेत, राष्ट्रीय राजमार्ग गर्मपानी के समीप रोड़ में मलवा आने के कारण बंद।

तहसील मुख्यालय का किमाणा गाँव प्राचीन काल से केदारनाथ – ऊखीमठ – बदरीनाथ पैदल यात्रा का मुख्य केन्द्र बिन्दु के साथ उत्तर प्रदेश शासन में वर्ष 1978 में विधायक रहे प्रताप सिंह पुष्वाण का पैतृक गांव भी है। युगों पूर्व केदारनाथ से ऊखीमठ ओंकारेश्वर मन्दिर के दर्शन करने के बाद तीर्थ यात्री किमाणा गाँव से होते हुए तुंगनाथ और भगवान बदरीनाथ धाम के लिए आवाजाही करते थे। किमाणा गाँव को यातायात से जोड़ने के लिए नवम्बर 2018 में जिला योजना के अन्तर्गत लगभग 62 लाख रुपये की लागत से एक किमी ऊखीमठ – किमाणा मोटर का शुभारंभ किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉 : दुःखद, अब यहां वाहन पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रथम फेस का कार्य पूरा करने के बाद विगत पांच वर्षों से निर्माणाधीन मोटर मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है इसलिए मोटर मार्ग जगह – जगह जानलेवा बना हुआ है। प्रधान पैज किमाणा सन्दीप पुष्वाण ने बताया कि निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर पानी की निकासी नालियों का निर्माण न होने से मोटर मार्ग जगह- जगह कीचड़ में तब्दील होने से तहसील मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 6 दर्जन से अधिक नौनिहालों व ग्रामीणों को जान – जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। वन पंचायत सरपंच देवी शंकर त्रिवेदी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को बार- बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारी निर्माणाधीन मोटर मार्ग की सुध लेने को तैयार नहीं है तथा इन दिनों बरसात के सीजन में जगह – जगह तालाब बनने से राहगीरों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिला मंगल दल की अध्यक्षा जसोदा देवी का कहना है कि आगामी 17 जुलाई से सावन मास का शुभारंभ हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 : अल्मोड़ा, जिला अस्पताल अल्मोड़ा में एक्सरे कराने पहुंची महिला की सोने की चेन चोरी,सीसीटीवी पर दिखा चोर।

सावन मास में सैकड़ों श्रद्धालु भोलेश्वर महादेव तीर्थ में जलाभिषेक करने पहुते हैं ऐसे में मोटर मार्ग जर्जर होने से श्रद्धालुओं को भी आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अमरनाथ त्रिवेदी, विकास पुष्वाण, भरतपुष्वाण, प्रदीप पुष्वाण का कहना है कि यदि समय रहते मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण नहीं किया गया तो ग्रामीणों को सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉 देवभूमि के मंन्दिरो में पुजारी ही कर रहे हैं महापाप, शिवालय में जल चढ़ाने गई किशोरी से मंन्दिर के पुजारी ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन – प्रशासन के साथ ही लोक निर्माण विभाग की होगी। वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 1 करोड़ 19 लाख का आगणन तैयार किया जा रहा है और स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जायेगा स्वीकृति मिलने पर मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *