उखीमठ, विकास खंड अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत क्यूडी के किरमोडू तोक के ऊपरी हिस्से में भूस्खलन होने से एक दर्जन परिवार आए खतरे की जद में।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह नेगी, उखीमठ:-

ऊखीमठ/ तल्ला नागपुर क्षेत्र में विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश से विकासखण्ड अगस्तमुनि की ग्राम पंचायत क्यूडी़ के किरमोडू तोक के ऊपरी हिस्से में भूस्खलन होने से एक दर्जन परिवार खतरे की जद में आ गयें है! किरमोडू तोक की ऊपरी पहाड़ी से लगातार हो रहें भूस्खलन से प्रभावित परिवारों दूसरों के घरों में आसरा लेने के लिए विवश बने हुए है।

यह भी पढ़ें 👉 कहीं वनकर्मियों की ही मिलीभगत से तो नहीं कटे डौली रेंज के गेस्ट हाउस के आंगन के विशालकाय चंदन के पेड़।

भूस्खलन के कारण काश्तकारों के खेतों में मलवा आने से नगदी फसलों व साग – भाजी को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है तथा पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है! आने वाले दिनों में यदि भूस्खलन जारी रहता है तो किरमोडू तोक के डेढ़ दर्जन परिवार खतरे की जद में आ सकते है ! तहसील प्रशासन रूद्रप्रयाग ने भूस्खलन प्रभावित तोक किरमोडू का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉 क्यों भारत आई सीमा हैदर, पाकिस्तानी प्रेमी ने खोली सीमा की पोल, पढ़िए क्या खुलासा किया सीमा के पूर्व प्रेमी ने।

जानकारी देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि किरमोडू तोक के ऊपरी हिस्से में भूस्खलन होने से दिलवर सिंह, ताजवर सिंह, दिनेश सिंह, सलोप सिंह, धूम सिंह, विनोद सिंह, गूडडू सिंह की मकाने व गौशालाएं खतरे की जद में आ गयी है! उन्होंने बताया कि भूस्खलन का मलवा ग्रामीणों के खेतों में आने के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है तथा पैदल सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है! पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मदोला धूम सिंह फर्स्वाण ने बताया कि किरमोडू तोक के ऊपरी हिस्से से मलवा व बोल्डर गिरने का सिलसिला निरन्तर जारी रहने से दिन में भी खतरा बना हुआ है तथा प्रभावित परिवारों ने दूसरों के घरों में आसरा लिया हुआ है! बताया कि आने वाले दिनों में यदि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट नहीं किया जाता तो डेढ़ दर्जन परिवार खतरे की जद में आ सकतें है! शम्भू सिंह फर्स्वाण ने बताया कि किरमोडू तोक के ऊपरी हिस्से से मलवा आने का सिलसिला निरन्तर जारी है तथा आने वाले दिनों में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र विकराल रूप धारण कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां बाढ़ का जायजा लेने गए बीजेपी विधायक को गुस्साई महिला ने सरेआम जड़ा थप्पड़।

उन्होंने बताया कि दिन व रात्रि मलवा व बोल्डरो के गिरने से किरमोडू तोक के सभी परिवारों में भय बना हुआ है! वही दूसरी ओर तहसील प्रशासन रूद्रप्रयाग ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित परिवारों को यथासंभव मदद देने के साथ ही प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *