नोएडा के सेक्टर 62 में तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार ने रौंद डाला उत्तराखंड के दो नौजवान इंजीनियरों को एक मौत एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

न्यूज 13 ब्यूरो

नोएडा/ उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-62 में बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दो इंजीनियरों को रौंद डाला। हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने लापरवाही से कार चलाने के आरोप में चालक को गिरफ्तार किया है। घायल का उपचार चल रहा है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजन को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां मसाज व स्पा सेंटरों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई।

उत्तराखंड के नैनीताल के भगोडा निवासी नीरज पाण्डेय पुत्र कैलाचन्द्र पाण्डेय और फेज-3 क्षेत्र स्थित मधुबन कॉलोनी निवासी शुभम पुत्र वाई.सी. पाण्डेय, निवासी मधुबन कॉलोनी फेस-2, हल्द्वानी अलग-अलग प्राइवेट कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करते हैं। दोनों की उम्र लगभग 30 साल है। बुधवार रात लगभग डेढ़ बजे दोनों सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के समीप पैदल सड़क पार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 प्रीपेड स्मार्ट विधुत मीटर के खिलाफ कांग्रेसीयो का विधुत पावर हाउस में जबरदस्त धरना प्रदर्शन।

इसी बीच स्कोडा लौरा कार ने दोनों को टक्कर मार दी। दोनों को टक्कर मारने के बाद कार काफी दूर जाकर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे की जानकारी होने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। दोनों इंजीनियरों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 सावधान>>> इन राज्यों में तबाही मचाने पहुंच रहा है भयंकर चक्रवात (दाना) 300 ट्रेनें रद्द स्कूल कालेज बंद एनडीआरएफ तैनात अलर्ट मोड में सरकार।

जहां पर चिकित्सकों ने नीरज पांडेय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी। उधर अस्पताल में सुभाष का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नीरज पांडेय के परिजनों की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *