


NEWS 13 प्रतिनिधि पीएस महरा, बेरीनाग:-
गंगोलीहाट के राममंदिर के चौना ग्राम में कोरोना से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। यह उत्तराखंड का पहला मामला है जब कोरोना ने किसी दो साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया है।
जानकारी के मुताबिक गंगोलीहाट के राममंदिर के कनारा (चौना) ग्राम की दो साल की बच्ची रिद्धिमा पुत्री दीवान सिंह का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजन उसे मंगलवार सुबह सीएचसी बेरीनाग ले गए। लक्षण दिखने पर वहां उसकी रैपिड एंटीजन जांच की गई, जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। तबियत अधिक बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले की उसकी मौत हो गई।
सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि कोरोना से किसी बच्चे की मौत का यह पहला मामला है। कहा अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी। कोविड नियमों के तहत बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं बेरीनाग सीएचसी प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि बच्ची को ऑक्सीजन दी गई। लेकिन हालत न सुधरने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर एहतियातन उसके साथ अस्पताल पहुंचे परिजनों से सैंपलिंग करने को कहा गया। लेकिन उन्होंने कोरोना जांच से साफ मना कर दिया।
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर बच्ची को बेरीनाग से रेफर किया गया था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। कोरोना से किसी बच्चे की मौत का यह पहला मामला है। बच्ची किसी अन्य बीमारी से ग्रसित थी या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है। डॉ. एचसी पंत, सीएमओ, पिथौरागढ़। वहीं गंगोलीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ पवन कार्की ने बताया कि मंगलवार को चौरपाल निवासी पूरन सिंह उम्र 52 वर्ष को परिजन हॉस्पिटल लाए जिनको सांस लेने मे बहुत दिक्कत हो रही थी बुखार व खाँसी भी थी लेकिन रैपिड एंटीजन टेस्ट मे पूरन सिंह कोरोना नेगेटिव निकले वहीं उनकी गंभीर हालत को दिखते हुए उन्हें पिथौरागढ़ रेफर किया लेकिन गंगोलीहाट से 25 किलोमीटर की दूरी पर पिथौरागढ़ ले जाते समय डूनी नामक स्थान पर उनकी मृत्यु हो गयी। इधर मंगलवार को गंगोलीहाट में 15 पोजेटिव निकले 888 के सैम्पल लिए। गंगोलीहाट में कोरोना पोजिटिवो की संख्या 399 पहुँच गयी है जिनमें 49 लोग स्व्स्थ हो गए हैं और मंगलवार तक 8 लोगो की मौत हो चुकी है।









Sir 2 sal ki bachchi mari hai uske mata pita ne apni corona janch krne se mana kr diya sarkar kya kr rhi koi niyam nhi hai kya pure gawn ka test hon
a chahiye Dhanybad