दोनों महिलाएं देवाल विकास खंड के फल्दिया गांव की हैं जो की 21 जुलाई को सुबह 9:00 बजे अपने घर वालों को बिना कुछ बताए लापता हो गई हैं इन दोनों ही महिला शादीशुदा है और इनके दो दो बच्चे भी है।
राधा देवी पत्नी दलवी राम व कविता देवी पत्नी बालवीर राम इन दोनों का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ जा रहा है अगर ये दोनों कहीं किसी को दिखाई दे तो अपनी नजदीक पुलिस चौकी में जरूर सूचना दे।