चमोली, देवाल विकास खंड के फल्दिया गांव की दो महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चों को छोड़कर 21 जुलाई से है फरार, घरवालें है परेशान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ देवाल विकास खंड के फल्दिया गांव से दो महिलाएं घर से बिना बताए गायब हो गई है मामला बीते 21 जुलाई का बताया जा रहा।

यह भी पढ़ें 👉 कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ जगह-जगह बाधित नलगांव व पंती में फटा बादल, पंती विधुत सब स्टेशन के ट्रांसफार्म बहकर आए राजमार्ग पर।

दोनों महिलाएं देवाल विकास खंड के फल्दिया गांव की हैं जो की 21 जुलाई को सुबह 9:00 बजे अपने घर वालों को बिना कुछ बताए लापता हो गई हैं इन दोनों ही महिला शादीशुदा है और इनके दो दो बच्चे भी है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी कार कार चालक अलकनंदा में बहा।

राधा देवी पत्नी दलवी राम व कविता देवी पत्नी बालवीर राम इन दोनों का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ जा रहा है अगर ये दोनों कहीं किसी को दिखाई दे तो अपनी नजदीक पुलिस चौकी में जरूर सूचना दे।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में आज भी 6 जिलो के लिए भारी बारिश का अलर्ट इन जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद बरतें सावधानी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थराली का एक लड़का है जो मुंबई में नौकरी करता है वह इन दोनों को बहला फुसला कर गांव से बाहर ले गया है।

राधा देवी 8057956447

कविता देवी 77217268082

रोशन आर्या 8780314806

रोशन के पापा का न० 77060096967

इनके घर वाले इनको काफी दिनों से ढूढ रहे है लेकिन अभी तक कोई सुराग नही मिला पाया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां भारी बारिश के बाद फटा बादल मां बेटी की घर में दबकर हुई मौत।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10:30 बजे इन दोनों की लोकेशन थाला के आसपास मिलती है लेकिन उसके बाद से इनका फोन बंद हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *