भवाली/ कैंची धाम में एक पिकअप वाहन ने सड़क पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़िया खायी में जा समाई हादसे को देख आस पास खड़े लोगों ने खायी में गिरे लोगो को बहार निकल कर अस्पताल भिजवाया सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर निवासी अंकित कुमार अपनी डिजायर कार संख्या यूके 06 ए यू 5821 से कैंची धाम दर्शन को आये थे सड़क किनारे अपनी कार कड़ी करके वे दर्शन के लिए चले गए इसी बीच भवाली से अल्मोड़ा की और जा रही एक सफेद रंग की पिकअप आई और उसने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर से दोनों वाहन खाई में जा समाए।वा हनों को खाई में गिरता देख, राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े कार में कोई नहीं बैठा था जबकि पिकअप में बैठे लोगों को बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया और सी.एच.सी. भवाली भेजा गया।