


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के आदेशानुसार वह पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले तथा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री / तस्करी के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष गंगोलीहाट दिनेश बल्लभ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी के दौरान खिरमांडे पुरानी बाजार गंगोलीहाट से शेखर चन्द्र निवासी ग्राम नाकोट खिरमांडे के कब्जे से 28 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व भरत सिंह निवासी नाकोट खिरमांडे के कब्जे से 11 बोतल व 16 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 60 EX ACT/ 188 भादवि व 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वालों में उनि विजय कुमार,उनि मोहन चन्द्र, राकेश बोरा और कमल तुलेरा शामिल थे।








