अल्मोड़ा, सोमेश्वर में कोसी नदी में बहे दो लोग एक की हुई मौत एक घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ सोमेश्वर के नजदीक रनमन में कोसी नदी पार करते वक्त दो मजदूर पैर फिसलने से नदी में बह गए। दोनों को घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर राजकीय उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे मजदूर को भर्ती किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां प्रेम विवाह से नाराज़ भाई ने गर्भवती बहन को गोली मारकर उतारा मौत के घाट।

प्राप्त जानकारी मुताबिक मंगलवार दोपहर महेंद्र राम पुत्र देव राम, निवासी ग्राम ओकाली, रनमन और अमर बहादुर पुत्र दल बहादुर निवासी सुरखेत नेपाल रनमन में गौरेश्वर मंदिर के नजदीक कोसी नदी को पार कर रहे थे। इसी बीच दोनों पैर फिसलने के कारण कोसी नदी में बह गए। उनके चीखने और उन्हें बहते देख लोग नदी की ओर भागे। दोनों को घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर नदी से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉 हरक सिंह भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी कहा मेरा मुंह मत खुलवाओ एसे डरा के बीजेपी में शामिल नहीं करा पाओगे।

अमर बहादुर नदी किनारे एक झाड़ी में अटक गया था। जबकि महेंद्र राम नदी में बह गया। दोनों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सोमेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने महेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमर बहादुर को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इधर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *