पौड़ी/ उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है यहां चौबट्टाखाल तहसील के पोखड़ा विकास खंड क्षेत्र में संगलाकोटी-जयखाल मोटरमार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा समाई इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई बताया जात रहा है दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे कार में कुल दो ही लोग सवार थे। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज बृहस्पतिवार दोपहर धीरज सिंह उम्र 54 वर्ष पुत्र बलवंत सिंह निवासी मरड़ा लगा संगलाकोटी से अपने घर लौट रहे थे इसी बीच उनके साथ कार में उन्हीं के गांव के मेहरबान सिंह उम्र 54 वर्ष पुत्र रघुवीर भी थे। संगलाकोटी-जयखाल मोटरमार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। हादसे में दोनों कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला।बताया जा रहा धीरज सिंह पोखड़ा विकास खंड के कोऑपरेटिव सचिव थे वहीं दूसरी ओर दो लोगों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।