हल्द्वानी शहर से दो नाबालिग युवतियां हुई लापता एक को यहां से किया बरामद एक की तलाश जारी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ शहर में दो किशोरियों के लापता होने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को बरामद कर लिया है। लड़की के मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। किशोरी को भगा ले गए आरोपी किशोर को पकड़कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। दूसरी किशोरी को खोजने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर पत्नी की हुई मौत पति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय छात्रा 15 जनवरी की शाम से लापता हो गई थी। इस पर परिजनों ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर सौंपी थी। आरोप था कि उनकी पुत्री को काठगोदाम का ही युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। बिष्ट के मुताबिक किशोरी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ लिया है वह भी नाबालिग है।

यह भी पढ़ें 👉 डोली उठने से चंद मिनटों पहले दुल्हन की उजड़ी दुनिया दुल्हे ने दुल्हन की गोद में तोड़ा दम।

वहीं हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहा कि उनके पड़ोस में रहने वाला दिलीप नामक किरायेदार उसकी 17 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उसे मोबाइल फोन भी दिया था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक नाबालिग घर से नाराज होकर गई है उससे फोन पर बात भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *