देहरादून/ शनिवार देर रात ऋषिकेश एम्स के समीप एक होटल के बाहर शराब के नशे में दो गुटों में जमकर लात घूंसे व लाठी डंडे चले। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। हालांकि किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शनिवार देर रात एम्स के समीप एक होटल के बाहर शराब के नशे में दो गुटों में जोरदार भिड़त हो गई। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लात घूसे और लाही डंडे भी चले। दोनों गुटों की भिड़त में वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों गुट काफी देर तक बेखोफ सड़क पर मारपीट करते दिख रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि होटलों व दुकानों में शराब परोसे जाने से अक्सर आपस में मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि शराब के नशे में कुछ लोगों में मारपीट हुई है। हालांकि अभी किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।