उत्तराखंड में यहां हुआ जबरदस्त भू-स्खलन, कई आवासीय भवन हुए जमींदोज और पालतू पशुओं की बनी कब्रगाह।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी:-

टिहरी/ घनसाली के बूढाकेदार इलाके से खबर है जहां बालगंगा तहसील के ग्राम कोट बूढ़ाकेदार में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा रिहायशी क्षेत्र में आ गया इस मलबे की चपेट में लगभग चार मकान आ गए हैं वही कई पशु भी मलवे के भेंट चढ़ गए हैं। मकानों के मलबे में दबने की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी घनसाली समेत राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुची है। टीम ने मौके पर पहुच कर मुआयना किया और प्रभावितों को हर सम्भव मदद का भरो दिया।

यह भी पढ़ें 👉 : देखिए वीडियो >> विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर सशस्त्र सीमा बल ने किया बैंड शो प्रदर्शन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम।

टिहरी जिले बूढाकेदार के कोट गांव में भारी भूस्खलन:-

बूढाकेदार के कोट गांव में भारी भूस्खलन से मलबे की नीचे दबे चार मकान चार मकान मलबे में दबे होने की सूचना से जिले में हड़कंप मचा है यहां चमोली जैसा हादसा नहीं हो जाए इसके लिए बिजली विभाग भी सतर्क हो गया है यूपीसीएल को विद्युत ब्रेक डाउन करने के लिए सूचित किया गया है इसके साथ ही पशु चिकित्सकों की टीम को भी प्रभावित क्षेत्र में पहुची है ऐसी आशंका है कि मकान के अंदर कई पशु दबे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 : सरकार और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की खुली पोल, अल्मोड़ा के लमगड़ा में पुल न होने के कारण स्कूल जाते समय सुवाल नदी में बही छात्रा।

वही बूढाकेदार के कोट गांव में हुए भूस्खलन में उमेद सिंह, सुंदरलाल, जयंतीलाल, देवदास, दीपू लाल, सिन्दू लाल और गोपाल लाल के मकान पूरी तरह से चपेट में आ गये। सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी सतीश रतूड़ी ने बताया कि मलबा आने से कुछ घर छतिग्रस्त हो गए हैं और सड़क पर खड़े कुछ वाहनों को भी छति पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉 : शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ मनाया गया कारगिल दिवस।

गनीमत रही कि सुबह के समय ये लोग मकान से बाहर आंगन में आए हुए थे सामने से लोगों की चिल्लाने की आवाज आई कि पहाड़ी से मलबा गिर रहा है तो आनन फानन में ये लोग मकान से बाहर निकल गए जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। परन्तु मकानों के अंदर कई पशु दब गये हैं। टिहरी जिले में बारिश ने कहर बरपाया रखा है आज घनसाली तहसील के ग्राम कोट बूढ़ाकेदार में पहाड़ी से मलबा आ गया मलबे के नीचे 4 मकान दब गए हैं राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *