नैनीताल/ उतराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताकुला के समीप पेड़ गिर गया है।
जिसकी कारण से दोनों और पर्यटकों के वाहन से जाम लग गया है। पेड़ को हटाने के लिए स्थानीय पुलिस, वन विभाग के साथ ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस और वन विभाग की मदद से पेड़ को काटा जाएगा जिसके बाद यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।