


NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-
प्रदेश के मुख्यमंत्री कल रविवार को दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर यहां पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल रविवार से 24 मई सोमवार तक अपने दो दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री रविवार को हैलीकाॅप्टर द्वारा बागेश्वर से प्रस्थान कर अपराह्न 14ः35 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट, पहुंचेंगे तथा वहां से कार द्वारा बेस चिकित्सालय के लिए प्रस्थान करेंगे। 14:45 बजे बेस चिकित्सालय पंहुचकर कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण कर 15:05 बजे जिला चिकित्सालय को प्रस्थान कर जिला चिकित्सालय में कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
वहॉ से 15ः45 बजे जिला चिकित्सालय से विकास भवन को प्रस्थान करेंगे। विकास भवन में जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अपराह्न 17:00 बजे विकास भवन से मुख्यमंत्री रात्रि वन के लिए वन विश्राम गृह को प्रस्थान करेंगें। दूसरे रोज मुख्यमंत्री प्रात: 9:30 बजे वन विश्राम गृह से नैनी सैनी एयरपोर्ट को प्रस्थान कर 9:40 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा चम्पावत के लिए प्रस्थान करेंगे। भ्रमण के दौरान सीएम के साथ काबीना मंत्री बिशन सिंह चुफाल व सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहेंगे।






