


NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड में 1003 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिससे राज में यह आंकड़ा बढ़कर 331478 हो गया है जबकि अब तक राज्य में 293768 मरीज विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर के अपने घर गए हैं। देहरादून राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज:-
अल्मोड़ा में 54
बागेश्वर में 09
चमोली में 58
चंपावत में चार
देहरादून में 216
हरिद्वार में 171
नैनीताल में 119
पौड़ी गढ़वाल में 57
पिथौरागढ़ में 126
रुद्रप्रयाग में 48
टिहरी गढ़वाल में 79
उधम सिंह नगर में 44
उत्तरकाशी में आज 18 नए मामले आए हैं जिससे राज्य में आकंड़ा बढ़कर के 1003 हो गया है जबकि 30 लोगों की मौत हुई है।








