जोशियाड़ा से गौचर के बीच थंबी एविएशन देगा हवाई सेवा चारधाम यात्रियों को मिलेगी बेहतर सेवा।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

 ्उत्तरकाशी/ जोशियाड़ा और गौचर के लिए थंबी एविएशन चलाएगी हेली सेवा चारधाम यात्रियों को भी मिलेगा लाभ राज्य में हवाई सेवा का विस्तार करते हुए सात नवंबर 2024 को जोशियाडा व गौचर के लिए हेली सेवा शुरू की गई थी। उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत उत्तरकाशी के जोशियाड़ा और चमोली जिले के गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन अब थंबी एविएशन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, नारायणबगड़ से भटियाणा जा रही टैक्सी हुई दुर्घटनाग्रस्त 5 लोग हुए घायल 2 गंम्भीर रुप से घायलों को हायर सैंटर के लिए किया रेफर।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। शीघ्र ही नए सिरे से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को हवाई सेवा का लाभ मिलेगा राज्य में हवाई सेवा का विस्तार करते हुए सात नवंबर 2024 को जोशियाडा व गौचर के लिए हेली सेवा शुरू की गई थी। अस्थायी व्यवस्था के तौर पर हेली सेवा संचालन का जिम्मा पवन हंस को सौंपा गया था। लेकिन यूकाडा ने हेली सेवा के लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया किए।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, ग्राम प्रधान की फर्जी मोहर का इस्तेमाल करके लोन लेने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

जिसमें थंबी एविएशन का चयन किया गया। वर्तमान में जोशियाड़ा व गौचर के लिए हेली सेवा का संचालन बंद है। नई कंपनी के चयन के बाद शीघ्र ही हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि जोशियाड़ा व गौचर के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। थंबी एविएशन के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *