मसूरी/ कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के नजदीक सड़क के नीचे जा रही पेयजल लाइन का ज्वाइंट खुल गया जिससे सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया और पानी के तेज प्रेशर से क्षेत्र जलमग्न हो गया। इसके अलावा पानी के तेज बहाव से पहाड़ी से मलबा मुख्य सड़क पर आकर एकत्रित हो गया जिससे मुख्य सड़क दोनों ओर से बाधित हो गई।
इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। शहर के इंदिरा कालोनी के संपर्क मार्ग पर पेयजल निगम की मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना के भारी भरकम पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं पानी का प्रेशर इतना तेज था कि बहुत दूर तक पानी के फव्वारा उड़कर जा रहा था।
पाइप लाइन फटने की सूचना पर जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पेयजल की पंपिंग को बंद कराया गया। जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने कहा कि मसूरी यमुना पंपिग योजना के तहत मसूरी तक लगभग 17 किलोमीटर में पानी की लाइन डाली गई है जिसमें कई जगहों पर पेयजल लाइन के ज्वाइंट पर अत्यधिक पानी का प्रेशर आने से खुल जा रहे है।