मसूरी में पेयजल की फटी पाइप लाइन हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद क्षेत्र हुआ जलमग्न।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

मसूरी/ कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के नजदीक सड़क के नीचे जा रही पेयजल लाइन का ज्वाइंट खुल गया जिससे सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया और पानी के तेज प्रेशर से क्षेत्र जलमग्न हो गया। इसके अलावा पानी के तेज बहाव से पहाड़ी से मलबा मुख्य सड़क पर आकर एकत्रित हो गया जिससे मुख्य सड़क दोनों ओर से बाधित हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले खड़ी हुई बड़ी मुश्किल, केदारनाथ की लाइफ लाइन मानें जाने वाले घोड़ा-खच्चरों में हुआ संक्रमण आवागमन पर पूरी तरह रोक।

इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। शहर के इंदिरा कालोनी के संपर्क मार्ग पर पेयजल निगम की मसूरी-यमुना पुनर्गठन पेयजल योजना के भारी भरकम पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। वहीं पानी का प्रेशर इतना तेज था कि बहुत दूर तक पानी के फव्वारा उड़कर जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवारों रौंदा 4 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

पाइप लाइन फटने की सूचना पर जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पेयजल की पंपिंग को बंद कराया गया। जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने कहा कि मसूरी यमुना पंपिग योजना के तहत मसूरी तक लगभग 17 किलोमीटर में पानी की लाइन डाली गई है जिसमें कई जगहों पर पेयजल लाइन के ज्वाइंट पर अत्यधिक पानी का प्रेशर आने से खुल जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *