इस वर्ष रुद्रनाथ की यात्रा के लिए 140 यात्रियों को ही प्रतिदिन दी जाएगी परमिशन 2 बजे तक ही होगी प्रवेश की परमिशन।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

गोपेश्वर/ रुद्रनाथ यात्रा पर हर दिन 140 श्रद्धालु ही जाएंगे दो बजे तक समय निर्धारित जिलाधिकारी ने रुद्रनाथ यात्रा को लेकर अधिकारियों व हकहकूकधारियों के साथ बैठक की। इस बीच रुद्रनाथ मंदिर में रोटेशन पर एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड कर्मी की तैनाती की जाने की बात कही गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को वॉलिंटियर तैनात करते हुए उसे फर्स्ट एड व ऑक्सीजन सिलिंडर यूज करने का प्रशिक्षण भी दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पति बना हैवान पत्नी के निजी अंग में नुकिली रॉड डालकर किया लहूलुहान पत्नी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने रुद्रनाथ यात्रा को लेकर अधिकारियों और हकहकूकधारियों के साथ बैठक की। इस बीच बताया गया कि रुद्रनाथ यात्रा पर हर दिन दो बजे तक अधिकतम 140 श्रद्धालु ही जा पाएंगे। यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से परमिट दिए जाएंगे
जिलाधिकारी ने बैठक में वन विभाग को पैदल मार्ग के सुधारीकरण और मार्ग पर साइनबोर्ड के साथ ही रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल में हुआ भीषण अग्निकांड आवासीय भवन हुआ जलकर राख, लाखों का हुआ नुक़सान।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रुद्रनाथ मंदिर में रोटेशन पर एक पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड कर्मी की तैनाती की जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को वॉलिंटियर तैनात करते हुए उसे फर्स्ट एड व ऑक्सीजन सिलिंडर यूज करने का प्रशिक्षण भी दिया जाए यात्रा मार्ग पर बीएसएनएल की कनेक्टिविटी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों और यात्रा से जुड़ी समितियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा जिससे यात्रा को सुगमता से संचालित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, जिले के थराली में भारतीय सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पत्नी घायल एक साल पहले हुई थी शादी।

यात्रा सीजन में गोपीनाथ मंदिर तक वाहनों के आने की मांग पर जिलाधिकारी ने एसडीएम, ईओ व पुलिस को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी तरुण एस ने बताया कि पांच गांवों की ईडीसी गठित की गई है। ईडीसी के माध्यम से टेंट आवंटित किए जाएंगे। यात्रा से पूर्व मार्ग पर बायो टॉयलेट लगा दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *