देवीधुरा/ परमाणु युग में पाषाण युद्ध के लिए विख्यात बाराही धाम मैं इस वर्ष होने वाले बगवाल मेले की प्रारंभिक तैयारियों को लेकर मंदिर कमेटी एवं चार खाम एवं सात थोको के लोगों ने बैठक कर मेले को भव्य व आकर्षक बनाने पर चर्चा करते हुए इसके पुरातन गौरवशाली स्वरूप को बनाए रखने पर जोर दिया।
इस वर्ष मेला 27 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले का मुख्य आकर्षण शताब्दियों से चली आ रही बगवाल 31 अगस्त को होगी। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता एवं महासचिव रोशन लमगड़िया के संचालन में हुई बैठक में पीठाचार्य कीर्ति शास्त्री ने मेले की तिथियों की घोषणा की।
बैठक में मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष खीम सिंह लमगडिया,दीपक चम्याल,जगदीश सिंहवाल, चंदन बिष्ट राजू बिष्ट, जीत सिंह चम्याल, हयात सिंह बिष्ट, दिनेश चम्याल, पंकज जोशी, विक्रम कठायत, अमित लमगडिया, रमेश राणा, जगदीश जोशी, लमगडिया खाम के प्रमुख विरेंद्र लमगडिया, चम्याल खाम के गंगासिंह।