चमोली व पिथौरागढ़ में बारिश के साथ होगी बर्फबारी हरिद्वार व उधमसिंहनगर के लिए कोहरे का अलर्ट।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है पिछले कई दिनों से राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दिया है

यह भी पढ़ें 👉 बसंत के आगमन पर 2 फरवरी को तय होगी श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि।

साथ ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं

चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना।

प्रदेशवासियों को अभी ठंड से निजात मिलती नहीं दिखाई दे रही है उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉 प्रयागराज महाकुंभ में सुबह-सुबह हुई भगदड़ कई लोगों की गई जान दर्जनों घायल।

मौसम विभाग के मुताबिक चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा वहीं मौसम विभाग ने हरिद्वार उधम सिंह जिले में कोहरे की संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
ठंड बढ़ने से बढ़ी लोगों की परेशानियां
वहीं राजधानी देहरादून में आज मौसम साफ रहेगा जबकि सुबह के वक्त कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉 जंगलों की आग से निपटने के लिए वन विभाग ने अभी से कसी कमर अब इस तकनीकी से बुझाएगी आग।

लेकिन हवाएं चलने से दिन के समय में भी ठंड का अहसास हो रहा है राज्य में ज्यादातर क्षेत्र में सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन भरी ठंड हो रही है वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं राज्य में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है बीच में कुछ दिन चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *