उत्तराखंड में आज झमाझम बारिश के साथ होगी जबरदस्त बर्फबारी, आईएमडी ने 10 जिलों के लिए जारी किया ऑरेन्ज अलर्ट।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर देहरादून, हरिद्वार , नैनीताल, चंपावत, चंपावत, टिहरी और पौड़ी सहित राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश भरसार में 44 मिमी, पुरोला में 37 मिमी, सतपुली में 32 मिमी, थलीसैंण में 30 मिमी, नैनीताल में 10 मिमी सहित तमाम क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड हुई।

यह भी पढ़ें 👉 ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेल लाईन की गौचर सिवई एस्केप टनल का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज राज्य के सभी जिलों में गरज- चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना है वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए चमोली और बागेश्वर जिले में आज स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।

 आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज शनिवार 28 दिसंबर को उत्तराखंड के सभी जिलों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 भीमताल सड़क हादसे में घोर लापरवाही बरतने वाली आरएम पूजा जोशी को किया गया सस्पेंड।

वहीं पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग, चमोली के साथ ही देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है दुसरी ओर नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल जिले में हल्की से मध्यम बारिश और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 हरिद्वार गंगा-स्नान करने आए दो मासूम भाई-बहन की हुई डूबकर मौत परिवार में छाया मातम।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आज राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। उन्होंने बताया रविवार से बारिश बर्फबारी में कमी आने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन के साथ ही एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *