उत्तराखंड में 29 सितंबर तक होगी झमाझम बारिश, आज इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में एक बार फिर मानसून की एक्टिविटी तेज होने से झमाझम बारिश का दौर जारी है पिछले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी सहित कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश कालसी में 151 मिमी, पोखरी में 142 मिमी, कोटी में 132, विकास नगर में 116,

यह भी पढ़ें👉 अल्मोड़ा क्वारब में फिर दरका पहाड़, मार्ग बंद, सैकड़ों वाहन फंसेl

जौलजीबी में 72 और नैनीताल में 79 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के सभी जिलों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं कुछ क्षेत्रों में वर्षा के तीव्र दौर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

आज के मौसम का पूर्वानुमान मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज गुरुवार 26 सितंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है लेकिन देहरादून , चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 वन कर्मियों को मिली बड़ी सफलता 180 टीन लीसे के साथ पकड़े 5 तस्कर।

जबकि हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिले में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के सभी जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

आने वाले तीन दिन तक बिगड़ा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार राज्य में 29 सितंबर तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। पहाड़ से लेकर मैदान तक हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाया बलात्कारी  फरार मुकेश बोरा को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया पर्वतीय इलाकों में अलग-अलग जगहों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। एतिहाद के तौर पर 29 सितंबर तक सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 झमाझम बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत

बुधवार को देहरादून सहित अनेक जगहों पर झमाझम बारिश के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है जिसके चलते भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस नामी अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात का शव।

अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो- तीन दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *