अगले चार दिन तक उतराखंड में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में अगले चार दिन तक के लिए तेज बारिश के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ के गर्भ गृह का फोटो खींचकर वायरल करने वाले ब्यक्ति ने माफ़ी मांगने के साथ भरा 11 हजार का अर्थदंड।

मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत के साथ ही उधमसिंहनगर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में तेज़ रफ़्तार बेकाबू ट्रक ने रौंदा कांवड़ियों को 2 की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत एक गंभीर घायल, गुस्साएं कांवड़ियों ने लगाई कार में आग।

अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें पड सकती हैं। 27 जुलाई तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है। उधर रविवार को दून समेत अन्य जिलों के एक- दो दौर की तेज बौछारें पड़ीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *