देहरादून/ उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश का दौर भी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में अगले 48 घंटे बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज वृहस्पतिवार 21 सितंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं कुमाऊँ मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, देहरादून, बागेश्वर के साथ ही गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में यलो अलर्ट रहेगा।
इन जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बारिश के तीव्र दौर की संभावना है। वहीं राज्य के शेष जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।