नैनीताल/ कई दिनों की उमस के बाद नैनीताल और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ हुई बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। बर्फबारी के बाद नैनीताल की ऊंची चोटियां सफेद चादर में लिपटी नजर आ रही हैं।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक रविवार सुबह से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। सरोवर नगरी नैनीताल सहित जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बर्फबारी से मौसम और भी ज्यादा ठंडा हो गया है।
बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में सड़कों पर बर्फ जमा हो गई है जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। नैनीताल-बारापत्थर रोड पर भारी बर्फबारी के कारण प्रशासन ने सड़क साफ करने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली है। इसके अलावा, रामगढ़, मुक्तेश्वर, पंगोट, धानाचूली और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है।