उत्तराखंड में यहां पटवारी को बंधक बनाए जाने की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची तो हो गई हैरान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

रुड़की/ पटवारी को बंधक बनाने की सूचना से हड़कंप मच गया पुलिस मौके पर पहुंची तो टीम रह गई हैरान पटवारी धर्मेंद्र कुछ कागजों को लेकर गांव में फिरोज आदि के घर पहुंचे। यहां पर दो घंटे तक पटवारी और ग्रामीणों के बीच बहस हुई। मामले में कोई हल नहीं निकला। इसके बाद पटवारी ने स्वयं को बंधक बनाने की सूचना तहसील के अधिकारियों के साथ ही पुलिस को दे दी।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में रोड़वेज बस और मोटरसाइकिल की हुई आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत एक व्यक्ति की हुई मौत दुसरे की हालत नाज़ुक।

रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गदरजूड़ा गांव में एक पटवारी को बंधक बनाने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां ऐसा कुछ भी नहीं मिला। सूचना झूठी निकली। टीम का कहना है कि कुछ गलतफहमी होने की वजह से इस तरह की सूचना दी गई थी। मामला निपट गया है।

यह भी पढ़ें 👉 पैरासिटामोल सहित 53 दवाएं हुई क्वालिटी टेस्ट में फेल शूगर और बीपी की दवाएं भी है शामिल।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गदरजुड़ा गांव निवासी मुख्तार की एक साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी 27 बीघा जमीन पत्नी बिलकिस और पुत्र फिरोज सनोवर और शाहबान के नाम होनी थी। जिसको लेकर परिजन लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। दो दिन पूर्व क्षेत्र के थीथकी गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिलाधिकारी को भी इस मामले की शिकायत की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी ने पटवारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार की शाम को पटवारी धर्मेंद्र कुछ कागजों को लेकर गांव में फिरोज आदि के घर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, भीमताल स्थिति उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के घर हाई-प्रोफाइल 50 करोड़ की चोरी, आईएएस अधिकारी का नाम हुआ सार्वजनिक।

यहां पर दो घंटे तक पटवारी और ग्रामीणों के बीच बहस हुई। मामले में कोई हल नहीं निकला। इसके बाद पटवारी ने स्वयं को बंधक बनाने की सूचना तहसील के अधिकारियों के साथ ही पुलिस को दे दी। इसके बाद तहसीलदार विकास अवस्थी गांव में पहुंचे साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद तहसीलदार पटवारी को अपने साथ लेकर चले गए। इस संबंध में तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं था। पटवारी और ग्रामीणों के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में बात हुई है मारपीट का कोई मामला नहीं है और बंधक बनाए जाने की बात झूठी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *