उधमसिंहनगर/ यहां सड़क किनारे बैग के अंदर महिला की लाश मिली है उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर एक में बैग में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी वहीं अब दिनेशपुर थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी दिशा निर्देश दिए पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद मोहनपुर नंबर 1 गांव में बकरी चराने वाले बच्चों ने एक खेत में एक बड़ा बैग पड़ा देखा। सूचना पर वहां लोग जुट गए लोगों की सूचना पर दिनेशपुर सहित गदरपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची।
बैग खोलकर देखा गया तो उसमें महिला का शव होने से हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी रुद्रपुर मनोज कत्याल, सीओ निहारिका तोमर सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए महिला के गले में चुन्नी लिपटी मिली। उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। महिला की दोनों टांगें तोड़कर बैग में लाश डाली गई है। महिला की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष होगी।
पुलिस ने महिला की हत्या कर शव यहां फेंके जाने की आशंका जताई है।मृतका के शिनाख्त के प्रयास किए गए लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के अलावा अन्य कारणों का भी पता चल जाएगा।