उत्तराखंड में यहां जंगल में नर कंकाल मिलने से मंचा हड़कंप।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ काठगोदाम थाना क्षेत्र के घने जंगल में मंगलवार सुबह-सुबह लकड़ी लेने गए लोगों को एक दिल दहला देने वाली घटना का सामना करना पड़ा। जंगल में एक नाले के पास पड़े नर कंकाल ने सभी को हैरान कर दिया। कंकाल की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की लेकिन कंकाल की पहचान नहीं हो पाई। अब पुलिस इस कंकाल की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट करवाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल 5 आईपीएस अधिकारियों के किए गए तबादले।

घटना दमुवादूंगा के वार्ड 36 और 37 के बीच स्थित घने जंगल की है जहां कमेटिया बरसाती नाला गुजरता है। स्थानीय लोगों के अनुसार वे रोज की तरह लकड़ी लेने के लिए जंगल में गए थे। जब वे नाले से होते हुए अंदर पहुंचे तो उनकी नजर एक नर कंकाल की खोपड़ी पर पड़ी। कंकाल की स्थिति देखकर लोग डर गए लेकिन कुछ लोग आगे बढ़े और देखा कि नाले में एक पूरा कंकाल पड़ा हुआ था जो एक पत्थर से अटका हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, थराली के रुद्र और देवाल के विहान ने किया प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन, राज्य स्तर अबेकस प्रतियोगिता में जीता प्रथम, व तृतीय स्थान।

कंकाल के कपड़े बिखरे हुए थे जबकि उसका कुछ हिस्सा मिट्टी में दबा हुआ था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से शिनाख्त की कोशिश की लेकिन किसी ने भी कंकाल के कपड़ों को पहचानने में सफलता नहीं पाई। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डीएनए सैंपल लिया जाएगा जिससे पहचान में मदद मिल सके। फिलहाल पुलिस यह नहीं कह सकती कि यह हत्या का मामला है या कोई हादसा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *