चमोली/ जोशीमठ विकासखंड के सूखी गांव के पास बहने वाली नदी में दो नेपाली मूल के मजदूरों के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने बीच नदी में शव देख तुरंत राजस्व पुलिस को सूचित किया। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जोशीमठ भेजा।
मृतकों की पहचान सुभाष पांडे उम्र 24 वर्ष और चित्र बहादुर उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है जो नेपाल के सुर्खेत जिले के निवासी थे। जबकि हरि पुत्र राम प्रसाद लापता है। ग्रामीणों के मुताबिक शव अर्धनग्न अवस्था में नदी के बीच में पाए गए। वहीं पास ही नदी किनारे कपड़े भी मिले हैं।
पुलिस को संदेह है कि लापता हरि नदी के तेज बहाव में बह गया होगा।
मजदूरों ने ली थी नशे की गोलियां
जोशीमठ कोतवाल राकेश भट्ट ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य नेपाली मजदूरों से पूछताछ की गई। उनके मुताबिक चारों मजदूरों ने नशे की गोलियां ली थीं। ठंड से बचने के लिए आग जलाई गई थी लेकिन उन्हें नींद आने लगी।
पूछताछ में यह साफ नहीं हो पाया कि मृतक नदी में कैसे पहुंचे। लापता मजदूर की तलाश जारी
पुलिस और स्थानीय प्रशासन लापता मजदूर हरि की तलाश में जुटे हैं। फिलहाल उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।जोशीमठ पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मजदूरों की मौत ठंड और नशे की गोलियों के सेवन के कारण होने की आशंका है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।