सितारगंज/ साधुनगर विद्यालय के छात्रावास से पंजाब की एक छात्रा संदिग्ध हालातों में गायब हो गई। इससे विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रा की काफी खोजबीन की। परन्तु उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
साधु नगर स्थित प्रतिष्ठत विद्यालय में 12 जुलाई को पंजाब की छात्रा ने प्रवेश लिया था। छात्रा के परिजन एक हफ्ते बाद उसे लेने के लिए आने वाले थे। परन्तु परिजन बिजी होने के कारण नहीं आ पाए। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि छात्रा घर जाने की जिद किए हुए थी।
24 जुलाई को छात्रा मौका पाकर विद्यालय के गेट से चली गई। विद्यालय के कर्मचारियों ने छात्रा की काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। विद्यालयप्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।