प्रयागराज/ यहां चल रहे महाकुंभ के दौरान बड़ा हादसा हुआ है मौनी अमावस्या में संगम तट पर स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ संगम पर डटी थी इसी बीच अचानक संगम तट पर ही भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में कई लोगों की मौत हुई है। जबकि अभी तक मेला प्रशासन द्वारा 17 लोगों के ही मौत की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से संगम तट पर अफरा तफरी का माहौल था।
घटना के तुरंत बाद दर्जनों एंबुलेंस वहां पहुंची और मृत श्रद्धालुओं के शव को वहां से ले जाया गया। घायल श्रद्धालुओं को मेला केंद्र में बने केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।महाकुंभ के अस्पताल में घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। दर्दनाक हादसा रात लगभग दो बजे संगम तट के पास हुआ।
यह घटना 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुई जिससे श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क किया और घटनाक्रम की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया देने का आह्वान किया और अधिकारियों से सहायता उपायों को लागू करने का निर्देश दिया।
घटना के बाद की स्थिति
भगदड़ के बाद कई श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया।
मेले के केंद्रीय अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और अन्य अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।