उत्तराखंड कांग्रेस में मचा बवाल पत्नी को मेयर का टिकट नहीं मिला तो कांग्रेस संगठन उपाध्यक्ष हुए आगबबूला।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने किसी तरह टिकटों का फाइनल तो कर दिया लेकिन आखिरी सूची आते ही कांग्रेस में विद्रोह शुरू हो गया है। सबसे पहले खुलकर विरोध कांग्रेस संगठन के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष पिथौरागढ़ में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी को लेकर नाराज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां जेल अधीक्षक के घर में हुई चोरी।

इसके अलावा सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें कांग्रेस के दावेदारों ने पार्टी के नेताओं पर पैसे देकर टिकट देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद भाजपा भी कांग्रेस पर तंज कसने लगी है। मेयर के टिकट से नाराज होकर सबसे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत जोशी ने स्थानीय विधायक और स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां होटल में चल रही थी कांग्रेस की मिटिग, अचानक पहुंची महिला ने किया हंगामा, जमकर हुई गुत्थमगुत्था, टिकट बेचने का लगाया आरोप।

मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि वे न पार्टी दफ्तर में जाएंगे और नहीं अब संगठन के कामों को नहीं करेंगे। साथ ही एक दो दिनों में अपनी रणनीति पर विचार करेंगे कि आगे क्या करना है। मथुरा ने कहा कि वे सुबह से शाम तक पार्टी दफ्तर में विपरीत परिस्थितियों में भी संगठन के कामों को आगे बढ़ाते आ रहे हैं। लेकिन पार्टी ने उनकी भावना का सम्मान नहीं किया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष को आईजी ने किया सस्पेंड।

मथुरा दत्त ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी रुकमणी जोशी जो कि जिला पंचायत सदस्य रह चुकीं हैं के लिए पिथौरागढ़ मेयर सीट का टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने मेरी भावना का सम्मान नहीं किया तो मैं भी आहत होकर अब पार्टी के काम को करने में असमर्थ हूं। बता दें कि कांग्रेस ने आज यानि नामांकन के आखिरी दिन पिथौरागढ़ से अंजू लूंठी को प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद मथुरा दत्त जोशी नाराज हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *