उत्तराखंड में यहां दो वाहनों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, आधे दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलें हुई क्षतिग्रस्त।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीनगर के समीप ट्रक और मैजिक वाहन (छोटा हाथी) में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें दो वाहन चालकों की हालत गंभीर बनी हुई मैजिक वाहन में रखी आधे दर्जन से अधिक नई मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील निवासी दीपक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए शहीद।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोरापड़ाव स्थित होंडा शोरूम से आधा दर्जन गाड़ियां लेकर कंपनी का मैजिक वाहन (छोटा हाथी) लालकुआं की ओर आ रहा था इसी बीच मोतीनगर चेक पोस्ट के ठीक सामने निर्माणाधीन हाईवे से गुजरते वक्त अचानक नई मोटरसाइकिल से लोडेड मैजिक वाहन (छोटा हाथी) ने ट्रक को ओवरटेक किया इसी बीच सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अपना वाहन ट्रक की ओर मोड़ दिया जिससे ट्रक और मैजिक वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई हादसे में लगभग आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही हादसे में दोनों वाहन चालक भी घायल हो गए जिसमें मैजिक वाहन के चालक की स्थिति अधिक गंभीर बनी है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पटवारी पकड़ा गया 8 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोरापड़ाव स्थित होंडा शोरूम आधा दर्जन गाड़ियों को लेकर कंपनी का मैजिक वाहन (छोटा हाथी) लालकुआं की ओर आ रहा था इसी बीच मोतीनगर चेक पोस्ट के ठीक सामने निर्माणाधीन हाईवे से गुजरते समय अचानक नई मोटरसाइकिल से लोडेड मैजिक वाहन (छोटा हाथी) ने ट्रक को ओवरटेक किया इसी बीच सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अपना वाहन ट्रक की ओर मोड़ दिया जिससे ट्रक और मैजिक वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई हादसे में करीब आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई हादसे में दोनों वाहन चालक भी घायल हो गए जिसमें मैजिक वाहन के चालक की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां बस और कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत कार सवार मां बेटे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

लालकुआं पुलिस की मौजूदगी में पुलिस व लोगों ने सड़क में बिखरी मोटरसाइकिलों को किनारे लगाकर लगभग 15 मिनट बाद हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया बताया जा रहा है कि यहां हाईवे का काम चल रहा है और सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं गड्ढे से बचने के चलते यह हादसा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *