हल्द्वानी में आनलाइन मंगाए गए खानें में गोमांस होने की शिकायत पर हुआ जबरदस्त बबाल मामला शांत करने में पुलिस के छूटे पसीने।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

हल्द्वानी/ ऑनलाइन आर्डर किए गए मांसाहारी खाने में तीन
युवकों को गाय का मांस होने का आभास हुआ इसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के मुखानी थाने में जबरदस्त बवाल किया। मुखानी थाना क्षेत्र में रात शराब पीने के बाद युवक ने फूड डिलीवरी एप से मटन मोमोज ऑर्डर किए।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां जाम से परेशान युवक ने जमकर काटा हंगामा विधायक की कार के छत पर चढ़कर जताया विरोध।

मोमोज खाने के बाद युवक ने यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि मोमोज में मटन की जगह बीफ का इस्तेमाल किया गया है। उसने रात थाने में हंगामा किया और सुबह साथियों के साथ फिर थाने पहुंच गया। शिकायत पर पुलिस ने रेस्टोरेंट से मोमोज के सैंपल भरवाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक डहरिया का रहने वाला है। बुधवार रात उसने दो युवकों के साथ शराब पी और फिर ऊंचापुल स्थित एक रेस्टोरेंट से मटन मोमोज ऑडर्र किए। खाने के बाद नशे में धुत युवक को लगा कि मोमोज में मटन नहीं बीफ डाला गया है। नशे में धुत युवक रात ही शिकायत लेकर थाने पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल तहसील में कार समाईं 150 मीटर गहरी खाई में 2 लोगों की मौके पर ही हुई मौत।

उसे समझाते-समझाते पुलिस को रात 12 बजे गए। किसी तरह पुलिस ने उसे घर भेजा परन्तु सुबह खाने में बीफ की बात एक संगठन के कार्यकर्ताओं को पता चली उसके कार्यकर्ता इस युवक के साथ मुखानी थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने खाद्य सुरक्षा की टीम को बुलाया और रेस्टोरेंट पहुंच कर मोमोज के सैंपल भरवाए। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि युवकों के आरोप पर रेस्टोरेंट से सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *