अल्मोड़ा/ जिले के सल्ट विकासखंड के एक स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। छात्राओं का कहना है शिक्षक छेड़छाड़ करता है और विरोध करने पर मानसिक उत्पीड़न करता है।
जब छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ने लगी तो छात्राओं ने अभिभावकों से शिक्षक की शिकायत की। आक्रोशित अभिभावकों ने शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की है। छात्राओं और अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र दिया है। बीईओ हरेंद्र शाह ने प्रधानाचार्य से आख्या मांगी है।
वहीं प्रधानाचार्य ने शिक्षक पर दसवीं कक्षा में जाने पर रोक लगा दी है। छात्राओं का कहना है स्कूल में डर का माहौल बन गया है साथ ही उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है । अब छात्राओं ने शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की है।