पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में भाजपा की बैठक में जमकर हुआं विवाद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/ पिथौरागढ़ जिले में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बाच विवाद सामने आया है। यहां बेरीनाग में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता बैठक के दौरान एक विवाद पैदा हो गया जब एक कार्यकर्ता के साथ अभद्रता की गई।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, खुलें में शौच मुफ्त का दावा करने वाली डबल इंजन की सरकार की खुली पोल पौड़ी में खुले में शौच कर रहे 7 वर्षीय मासूम पर गुलदार ने किया हमला।

पीड़ित कार्यकर्ता ने बताया कि बेरीनाग के नगर मण्डल के अध्यक्ष इन्दर सिंह धानिक ने उन्हें सार्वजनिक रूप से जलील किया और पार्टी से इस्तीफा देने के लिए कहा। इस घटना के समय जिला प्रभारी बलवंत सिंह भौर्याल भी बैठक में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री धामी की हेल्पलाइन भी चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, शिकायत कर्ता से शिकायत के समाधान के लिए मांगी 25 हजार की रिश्वत पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार।

जिला मंत्री नीरू कार्की जिन्होंने पार्टी में 30 वर्षों से अधिक समय बिताया है ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से वे बहुत आहत हुई हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के बीच भी आक्रोश का जिक्र किया और भाजपा के उच्च पदाधिकारियों से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। इस विवाद ने क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं को जन्म दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *