यहां कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के घर के पास मारपीट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

हल्द्वानी/ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया के काठगोदाम पॉलिशिट घर के पास मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर उसे सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा। आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें साफ तौर पर हमलावरों की हरकतें देखी जा सकती हैं।

ALSO READ 👉 : पिथौरागढ़ >> 8 लाख की हेरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

घटना के दौरान मौजूद लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवा 112 पर कॉल किया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस लापरवाही से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। घटना के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने पुलिस की लापरवाही को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पुलिस की इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये की जांच की जाए। यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है, खासकर जब घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है। स्थानीय लोग का व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *