उत्तराखंड में यहां दो पक्षों ने ठेला लगाने के लिए जमकर हुआ खूनी संघर्ष।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

लालकुआं/ नगर के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन तिराहे पर व्यवसायी पक्षो में ठेला लगाने को लेकर हुआ विवाद जबरदस्त खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया जिसमें तीन व्यापारी बुरी तरह चोटिल हो गए तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश जारी।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक लालकुआं रेलवे स्टेशन तिराहे पर ठेला
लगाकर व्यवसाय करने वाले दो व्यापारी पक्षो के बीच विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी डंडे चल गए परिणाम स्वरूप उक्त विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया जिसमें राजीव कश्यप, विशाल कश्यप और ध्रुव कश्यप जख्मी हो गए, जिसमें विशाल के सिर में गंभीर चोट आई है।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, कपकोट पुलिस ने सुकन्या समृद्धि योजना का धन गबन करने वाले पोस्टमास्टर को किया गिरफतार।

इसके बाद तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। देर शाम अचानक चौराहे पर चले लाठी डंडों की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *