न्यूज 13 प्रतिनिधि पौड़ी
पौड़ी/ देहल चौरी मार्ग पर रविवार को हुए हृदय विदारक बस दुर्घटना में सुंदर गांव के चार लोगों की मौत से गांव में मातम छाया है। हादसे में मां-बेटे की भी मौत से घर में कोहराम मचा है। ग्राम प्रधान नूतन रावत ने बताया इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मां-बेटे प्रमिला और प्रियांशु के साथ ही हादसे में गांव से एक साथ 4 लोगों की मौत हो गई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में सुलोचना की भी मौत हुई हैं उससे दिन में किसी काम से फ़ोन पर बातचीत भी की थी।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में 78000 हजार से अधिक राशनकार्डों का होगा सत्यापन।
वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। इसी सिलसिले में बातचीत हुई थी। कहा कि इस बस में अधिक भीड़ होती नहीं है कुछ लोग सत्संग के लिए भी पौड़ी आये थे तो कुछ बाहर से भी आज अपने गांव आ रहे थे। पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर कोठार बैंड के समीप रविवार को हुए हादसे के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई। जिला अस्पताल में कर्मचारियों की कमी के साथ ही एंबुलेंस नहीं होने से कई घायलों को स्थानीय निवासी अपने वाहनों से ले जाते हुए दिखाई दिए।
स्थानीय लोगों ने ही जिला अस्पताल में घायलों को स्टैचर से लाने लेजाने का काम किया। जिला अस्पताल में खड़ी दो एबुलेंस खराब पड़ी थी। अस्पताल में लाइट जाने पर जेनरेटर तक की व्यवस्था नहीं थी। लाइट जाने पर डॉक्टर मोबाइल की रोशनी से घायलों का इलाज करते हुए नजर आए। उधर स्थानीय लोगों ने पहले पहुंचकर घायलों को खाई से निकाला।
रविवार को पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर कोठार बैंड के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस में सवार केंद्र गांव की शारदा देवी ने बताया कि वह बस स्टेशन से बस में बैठी थी।
कोठार बैंड पर पहुंचते ही बस मोड़ते हुए तेज आवाज आई और बस गहरी खाई में गिर गई। घायल शारदा देवी ने बताया कि बस यात्रियों से पूरी तरह से भरी हुई थी। बताया कि उन्हें अहसास भी नहीं था कि पलभर में इतना बड़ा हादसा हो जाएगा। बस हादसे में मृतकों की सूचना मिलते ही शारदा देवी रोने लगी।