हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त खींचतान, 7 घंटे की मीटिंग के बाद अब होगी सीईसी बैठक।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

हरियाणा/ विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है वहीं कांग्रेस की सूची का इंतजार है हरियाणा कांग्रेस की सब कमेटी की मीटिंग गुरुवार को लगभग सात घंटे तक चली उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने के लिए शुक्रवार को फिर से सब कमेटी की बैठक हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक फाइनल हो चुकी 66 सीटों पर भी फिर से कांग्रेस विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉 पुलिस की भर्ती में दौड़ लगाते वक्त द्वाराहाट बागेश्वर सहित इन जगहों के 4 अभियार्थी हुए बिहोश।

सूत्रों के मुताबिक सीईसी की बैठक भी शुक्रवार शाम को हो सकती है। बताया जा रहा है आम आदमी पार्टी से गठबंधन और कुछ सांसदों को टिकट को लेकर चर्चा की जाएगी। उप समिति की बैठक के बाद भी कई सीटों पर खींचतान जारी है। इसका समाधान निकालने के लिए सीईसी की बैठक हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 2 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड।

वहीं कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए बृहस्पतिवार को गहन विचार-विमर्श किया। पार्टी के कुछ नेताओं ने आप के साथ गठबंधन पर आपत्ति जताई है। हरियाणा के लिए कांग्रेस की उप-समिति ने कई वरिष्ठ नेताओं के साथ परामर्श किया। उप-समिति में राज्य के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया, टी. एस. सिंहदेव और अजय माकन जैसे नेता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल में इस दिन सभी देशी विदेशी मदिरा की दुकानें रहेगी बंद।

कुछ नेता जहां मतों के विभाजन को रोकने के लिए आप के साथ गठबंधन के पक्ष में हैं वहीं अन्य ने इस पर आपत्ति जताई है।
प्रदेश के कई नेता आप के साथ गठबंधन के विरोध में

कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव से जब 2024 के हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस-आप गठबंधन की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हरियाणा में आप का कोई आधार नहीं है। मुझे लगता है कि हम उन्हें वहां क्यों जगह दें अगर अगर कोई मजबूरी है तो यह आलाकमान को तय करना है कि वे अन्य राज्यों में भी उनके साथ समझौता करना चाहते हैं या नहीं। आप कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती। आप को हरियाणा में क्यों घुसने दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *