देहरादून/ अरहर, छोले-चने, आटे से लेकर सरसों के तेल की कीमतों में भारी उछाल नए रेट करेंगे हैरान रिफाइंड तेल के दाम 16 फीसदी और सरसों तेल के दाम 30 फीसदी प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। रिफाइंड तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 19 फीसदी और सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।
रिफाइंड तेल के दाम 16 फीसदी और सरसों तेल के दाम 30 फीसदी प्रति किलो तक बढ़े हैं। रिफाइंड तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 19 फीसदी और सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।
एक बार फिर से खाद्य पदार्थों के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी होने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। सरसों के तेल के दाम 40 रुपये प्रति किलो और रिफाइंड के दामों में 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें 👉 यहा पर्यटक ने कार में खरोंच लगने पर निकाली तलवार।
साथ ही आटे के दाम 17 फीसदी, अरहर दाल के दाम 18 फीसदी, छोले के दाम 33 फीसदी चने के दाम 42 फीसदी और मखानों के दाम में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एसे में आम जनमानस का कहना कि खाद्य सामग्री के दाम कम कर सरकार को महिलाओं को राहत देने का काम करना चाहिए।