सरसों के तेल, आटा, चने, अरहर दाल, से लेकर छोले के दरों में हुआ जबरदस्त इजाफा नई किमतो के बारे में जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ अरहर, छोले-चने, आटे से लेकर सरसों के तेल की कीमतों में भारी उछाल नए रेट करेंगे हैरान रिफाइंड तेल के दाम 16 फीसदी और सरसों तेल के दाम 30 फीसदी प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। रिफाइंड तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 19 फीसदी और सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में बारिश से अभी नही मिलने वाली है राहत, इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी।
अरहर की दाल 25 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। आटे, छोले, चने और मखानों के दामों में भी भारी इजाफा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में दामों में वृद्धि हुई है। खाद्य सामग्री के दाम 16 फीसदी से 50 फीसदी तक बढ़ गए है।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत उप जिला चिकित्सालय को किया बंद।

रिफाइंड तेल के दाम 16 फीसदी और सरसों तेल के दाम 30 फीसदी प्रति किलो तक बढ़े हैं। रिफाइंड तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 19 फीसदी और सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।
एक बार फिर से खाद्य पदार्थों के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी होने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। सरसों के तेल के दाम 40 रुपये प्रति किलो और रिफाइंड के दामों में 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 यहा पर्यटक ने कार में खरोंच लगने पर निकाली तलवार।
साथ ही आटे के दाम 17 फीसदी, अरहर दाल के दाम 18 फीसदी, छोले के दाम 33 फीसदी चने के दाम 42 फीसदी और मखानों के दाम में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एसे में आम जनमानस का कहना कि खाद्य सामग्री के दाम कम कर सरकार को महिलाओं को राहत देने का काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉 आमरण अनशन तक पहुंचा शिक्षकों का आंदोलन, अब आर पार की लड़ाई के मूड़ में है शिक्षक।

खाद्य सामग्री के दामों पर एक नजर सामग्री पहले अब फीसदी

रिफाइंड तेल 120 140 16% की बढ़ोतरी

सरसों तेल 130 170 30% की बढ़ोतरी
रिफाइंड टीन 1550 1850 19% की बढ़ोतरी

सरसों टीन 1700 2300 35% की बढ़ोतरी

आटा 34 40 17% की बढ़ोतरी

अरहर दाल 135 160 18% की बढ़ोतरी

छोल 120 160 33% की बढ़ोतरी

चना 70 100 42% की बढ़ोतरी

मखाना 800 1200 50% की बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *