सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आज हो सकता है कोई बड़ा फैसला।

NEWS 13 प्रतिनिधि दिल्ली:-

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर आज हो सकता है बड़ा फैसला बताया जा रहा है कि फैसले से पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनकी हरीझंडी लेंगे।कोरोना संक्रमण के कारण दसवीं की परीक्षा रद्द हो चुकी है और बारहवीं की परीक्षा रद्द कराने को लेकर माँग की जारी रही है। सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका पर सुनवाई चल रही है जिसकी अगली डेट तीन जून तय है।

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय परीक्षा कराने को लेकर अपना प्रोपोजल बना चुका है और जुलाई के आखिरी हफ्ते से लेकर 15 अगस्त से पहले पहले परीक्षा करवाना चाहते है। जबकि कई राज्यों के विरोध और कई जगहों से परीक्षा टाल देने कि उठ रह माँगों के चलते शिक्षा मंत्रालय के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी लेना जरूरी है क्योंकि ये विषय बेहद गंभीर है और सुप्रीम कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। ग़ौरतलब है कि 23 मई को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा पर विचार विमर्श हो चुका है। जिसके बाद 25 मई तक राज्यों को सुझाव देने थे। 32 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने परीक्षा पर अपने सुझाव शिक्षा मंत्रालय को भेजे हैं। जिनमें 29 राज्यों ने परीक्षा पर सहमति दी लेकिन डेढ़ घंटे की ही परीक्षा ली जाए।

कल मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दो दिन का वक़्त माँगा था लिहाजा तीन जून की सुनवाई से पहले सरकार को फैसला लेना ही होगा। ऐसे में बच्चों और अभिभावकों का इंतजार आज खत्म हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *