उत्तराखंड में 23 सितंबर तक एसा रहेगा मौसम अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी मानसून की विदाई।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

देहरादून/ उत्तराखंड में अब मानसून का प्रभाव कमजोर पड़ने के साथ ही अगले कुछ दिनों तक बारिश में कमी आने के आसार हैं। हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के अलावा पूरे राज्य में मौसम सामान्य रहने की सम्भावना जताई गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 23 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।

आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 19 सितंबर बृहस्पतिवार को देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी के साथ ही बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं आंशिक बादल के साथ हल्की बारिश की संभावना है जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉 यहां विधायक के नाम से अधिकारी करते हैं वसूली।

राज्य में सुबह-शाम तापमान 23 से 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। जबकि दोपहर को धूप खिलने के चलते तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
20 सितंबर से 23 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 20 सितंबर से 23 सितंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि देहरादून सहित पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने के आसार जताए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 यहां मौलवी प्रकरण में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में मानसून की गति फिलहाल कमजोर पड़ चुकी है। उन्होंने बताया कुछ जगहों में एक से दो दौर की बारिश के अलावा मौसम में कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। उन्होंने बताया अगले तीन-चार दिन किसी भी जिले में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।

174 सड़के अभी भी बंद

पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद राज्य में अभी भी 174 सड़कें बंद हैं। हालांकि मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देशों के बाद पिछले 4 दिन के अंदर 307 अवरुद्ध मार्गों को खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी।

वही बंद पड़ी सड़कों को भी मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं।

अक्टूबर पहले सप्ताह में विदा होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में इस सितंबर के महीने मानसून की एक्टिविटी बनी रहेगी। वही अक्टूबर पहले सप्ताह में मानसून की विदाई की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *