उत्तराखंड में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज मैदानी क्षेत्रों में बढ़ेगी धुंध।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/उत्तराखण्ड में आजकल भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है पर्वतीय क्षेत्रों से चल रही सर्द हवाओं के कारण तराई के क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ा दी है। मंगलवार को गुनगुनी धूप ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य में बारिश होने का अंदेशा जताया है। जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। बुधवार को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, कालीमठ क्षेत्र में ग्रामीण भालू के आतंक से भयभीत भालू ने गोशाला में बंधी गाय को बनाया अपना निवाला।

वहीं सर्द हवाओं के चलने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राजधानी देहरादून के मौसम की बात करें तो आज आसमान साफ रहेगा। सुबह के वक्त थोड़ा कुहासा छाए रहने की संभावना है। देहरादून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार 2 लोगों की हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि तीन हजार मीटर से ढाई हजार मीटर की ऊंचाई तक हल्की बर्फबारी होने की संभावना है जबकि निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बर्फबारी और बारिश के चलते पारे में गिरावट आने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां सहायक खंड विकास अधिकारी ने नशे में टल्ली होकर कार से रौंदा 3 छात्राओं को एक की हुई मौत 2 की हालत नाज़ुक।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बराबरी के कारण निचले क्षेत्रों में ठंड बरकरार है। दिन के समय भले ही ठंड से राहत मिल रही हो लेकिन सुबह और शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए हैं। कोहरे के चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *