उत्तराखंड में निकाय चुनाव का रास्ता हुआ साफ राज्यपाल ने ओबीसी आरक्षण को दी मंजूरी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में निकाय चुनाव का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। राजभवन ने ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है जिसके बाद एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण लागू होगा। इसके साथ ही इस महीने के अंत तक निकाय चुनाव की अधिसूचना भी जारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां राज्यपाल के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई एक के बाद एक कई लोग घायल सड़क पर लगा लंबा जाम।

निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण को लागू करने के लिए शासन ने राजभवन को अध्यादेश भेजा था। इस पर पहले विधि विभाग की कानूनी राय ली गई जिसके बाद राजभवन ने निर्णय लिया। विधि विभाग ने कुछ कानूनों का हवाला देते हुए इस अध्यादेश को मंजूरी देने की सलाह दी थी और अब राज्यपाल ने भी इसे स्वीकृति दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए छात्र-छात्रा लोगों ने काटा जबरदस्त हंगामा दुष्कर्म की धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज।

राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद अब ओबीसी आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया तेज़ी से शुरू होगी और इसके बाद निकाय चुनाव की तैयारी पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *