


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
पांखू से हल्द्वानी जा रहा है एक ट्रक सोमवार रात्रि बाड़ेछीना के शील गांव के पास अचानक बेकाबू होकर एक निर्माणाधीन मकान के ऊपर जा गिरा। हादसे में चालक घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे में बाड़ेछीना के सील गांव के पास सोमवार रात्रि करीब 10:30 बजे ट्रक संख्या यूके 04 1341 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फिट नीचे स्वास्थ्य कर्मी देवेंद्र सिंह के निर्माणाधीन मकान के ऊपर जा गिरा।
निर्माणाधीन मकान में लेंटर की टेक लगी होने के कारण मकान टूटने से बच गया ट्रक चालक वाहन के अंदर ही फंस गया। ट्रक में खड़िया हल्द्वानी को लोड की गई थी जिसे विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भारी मशक्कत के बाद कटर मशीन की सहायता से ट्रक की बॉडी काटकर वह शीशा तोड़ कर बाहर निकाला गया। चालक को प्राथमिक उपचार के लिए बाड़ेछीना पहुंचाया गया। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई उसके आसपास घनी आबादी निवास करती है। थोड़ा सा इधर उधर होने से बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर को छुट्टी दे दी गई है।








