उतराखंड के इस एआरटीओ पर लटकी निलंबन की तलवार, एआरटीओ ने सरेआम की थी उप निरीक्षक की पिटाई।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ उत्तराखंड के हरिद्वार में एआरटीओ ने एक अक्टूबर को उप निरीक्षक की सरेआम पिटाई की थी। किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसके बाद देहरादून उप निरीक्षक की पिटाई के मामले में हरिद्वार के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह पर निलंबन की तलवार लटक गई है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां ग्राम प्रधान के उपचुनाव में भाजपा के नेता आए आमने-सामने, दिग्गज नेताओं की कटी नाक।

वही विवादों में चल रहे आरटीओ प्रशासन देहरादून सुनील शर्मा एक बार फिर से विवादों में है। इस प्रकरण में शासन की ओर से नियुक्त जांच अधिकारी संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) प्रशासन सुनील शर्मा ने मंगलवार देर रात जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जिसमें एआरटीओ पर लगे पिटाई के आरोप सही बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां दरोगा सहित 5 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने किया सस्पेंड।

 सूत्रों के मुताबिक शासन में एआरटीओ के निलंबन की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। हरिद्वार में परिवहन कार्यालय में तैनात एआरटीओ (प्रशासन) रत्नाकर सिंह का एक वीडियो सोमवार को इंटरनेट पर वायरल हुआ था। जिसमें वह अपने ही कार्यालय के प्रवर्तन उप निरीक्षक मुकेश वर्मा की जमकर पिटाई करते दिखाई दे रहे थे। घटना के समय वहाँ एआरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि पंत समेत कई प्रत्यक्षदर्शी नजर आ रहे थे। एआरटीओ रश्मि पंत ने भी (प्रशासन) सुनील शर्मा और रत्नाकर सिंह को समझने की कोशिश की। परन्तु रत्नाकर उप निरीक्षक मुकेश वर्मा की लगातार धुनाई करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *